Delhi University Mop Up Round 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक प्रोग्राम की लगभग सात हजार सीटें खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए शुरू किए गए मॉप राउंड के तहत 21 हजार छात्रों ने दाखिला लेने के लिए आवेदन किया है। छात्रों के आवेदन के आधार पर कॉलेजों ने सोमवार से सीटों का ऑफर करना शुरू कर दिया है। कॉलेज 11 सितंबर तक ऑफर करेंगे। छात्रों के पास नियमित कॉलेजों में दाखिला लेने का यह अंतिम मौका है।
बीते सप्ताह डीयू ने बची सीटों के लिए मॉप अप राउंड की घोषणा की थी। इसमें दाखिले के लिए सीयूईटी स्कोर की अनिवार्यता नहीं है। छात्रों का दाखिला उनके बारहवीं के अंकों के आधार पर होगा। बारहवीं के अंकों के आधार पर ही कॉलेज सीट आवंटन का ऑफर कर रहे हैं। इससे पहले चार सितंबर को डीयू ने खाली सीटों की जानकारी जारी की थी। इसमें साइंस कोर्सेज समेत अन्य कोर्सेज की सीटें खाली हैं।
इनमें सामान्य श्रेणी से ज्यादा आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए ज्यादा विकल्प उपलब्ध है। डीयू दाखिला डीन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि चार से सात सितंबर तक छात्रों को खाली सीटों पर दाखिले लेने के लिए आवेदन करना था। विभिन्न कोर्सेज में अभी करीब 7 हजार तक सीटें खाली हैं। उसके लिए हमारे पास करीब 21 हजार आवेदन आए हैं।
13 तक छात्रों को करना होगा फीस का भुगतान
इस राउंड में सीटें भरने की जिम्मेदारी कॉलेजों को दी गई है। कॉलेज द्वारा ऑफर की गई सीट को स्वीकार कर छात्रों को 13 सितंबर तक फीस का भुगतान करना है। प्रो. गांधी ने बताया कि छात्रों के पास दाखिला लेने का यह अंतिम अवसर है। इसके बाद जून से की गई स्नातक प्रोग्राम की दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
डीयू में स्नातक प्रोग्राम के लिए सत्र की शुरूआत हुए एक माह से अधिक का समय हो गया है। सत्र की शुरूआत एक अगस्त से हो गई थी और उसके साथ ही कक्षाएं भी शुरू हो गई थी। डीयू पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि एक छात्र को कई सीटें आवंटित हो सकती हैं, वह एक से अधिक आवंटन को स्वीकार कर कर सकता है लेकिन कॉलेज एक सीट आवंटन को ही स्वीकृत करेंगे। यदि किसी छात्र को एक समय में कॉलेज से कई सीट के लिए स्वीकृति मिलती है तो उसे एक का चयन करना होगा और उसके अनुसार भुगतान करना होगा।